देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ईरान और इजराइल के बीच जो स्थिति बनी है, वह चिंताजनक हैं। इसी बीच भारत ने सलाह जारी की और आपातकालीन नंबर जारी किया है।
आपातकालीन नंबर जारी किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इज़रायल में भारतीय दूतावास ने रविवार को एक सलाह जारी किया। जिसमें इज़रायल में सभी भारतीय नागरिकों से शांत रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया। कहा इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर अत्यंत चिंतित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
ईरान ने इजराइल पर किया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए बीते रविवार, 14 अप्रैल को तड़के इजरायल पर हमला कर दिया। जिसमें उस पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल दागीं। हालांकि, इनमें से 99 प्रतिशत को इजरायल ने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही मार गिराया गया। ईरानी हमले को रोकने में इजरायल की मदद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के साथ ही पड़ोसी मुस्लिम देश जॉर्डन ने भी की। अगर इजरायल ईरान पर हमला करता है तो क्षेत्र में एक बड़ी जंग शुरू हो सकती है।