Iran- Israel War: इजराइल ने ईरान से लिया बदला, ईरान में एक साइट पर बरसाईं मिसाइलें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी।

इजराइल का जवाबी हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इजराइल ने भी ईरान पर हमला कर दिया है। हमला ईरान के इस्फहान शहर पर किया गया है। इजराइल ने ईरान पर यह पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया कि तीन इजरायली मिसाइलों ने ईरान में एक साइट पर हमला किया है। जिसमें इजराइल के हमले की जानकारी दी है। एजेंसी ने दावा किया है कि ईरान के शहर इसाफान के एयरपोर्ट में धमाके की आवाज सुनी गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कभी भी लड़ाई शुरू हो सकती है। हालांकि विस्फोट की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

दोनों देशों में 1 अप्रैल से तनाव की हुई थी शुरुआत

रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया में इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमला किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल के जवाब मे ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। अब इजराइल ने उस हमले का जवाब दिया है। एबीसी न्यूज ने गुरुवार देर रात एक अमेरिकी अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी है, कि इजरायली मिसाइलों ने ईरान में एक साइट पर हमला किया है।