Israel vs Iran: इजराइल और ईरान के बीच जंग में भारी तबाही, 3 दिन के इजरायल के हमलों में 244 लोगों की मौत 1200 से ज्यादा घायल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच हवाई जंग जारी है।

दोनों देशों के बीच हवाई जंग जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार 15 जून 2025 को दावा किया कि देश में इजरायल की ओर से लगातार 3 दिनों तक किए गए हमलों में 224 नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 1,200 से अधिक घायल हैं। जिसमे स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन केरमानपुर ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’पर लिखा,’ जायोनिस्ट शासन के 65 घंटों के हमले के बाद 1,277 लोग घायल हुए हैं। 224 महिलाएं, पुरुष और बच्चे शहीद हुए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि मारे गए लोगों में से 90 फीसदी नागरिक थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड ने बताया कि इस हमले में ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और दो अन्य जनरल भी मारे गए हैं। इनके अलावा कई हाई लेवल सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिकों की भी इस हमले में मौत हुई है।

ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने कहा है कि शुक्रवार (12 जून, 2025) से अब तक देश में 14 लोगों की मौत हुई है और 390 लोग घायल हुए हैं। रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि उनका देश ईरान पर सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। नेतन्याहू ने कहा, “हम अपने दो बड़े मकसद को पूरा करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे। पहला है परमाणु हथियारों का खतरा और दूसरा है मिसाइल हमलों का खतरा।”