नए मिशन के लिए तैयार इसरो, कल मौसम संबंधी उपग्रह INSAT-3DS का किया जाएगा प्रक्षेपण, जाने खासियत

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3डीएस का प्रक्षेपण किया जाएगा।

श्रीहरिकोटा से किया जाएगा प्रक्षेपित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसएलवी एफ14 पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से कल 17 फरवरी को यह लॉन्च किया जाएगा। खास बात ये है कि इस सैटेलाइट को जिस रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा, उसे भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी का ‘नॉटी बॉय’ कहा जाता है। इस संबंध में कुछ दिनों पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक्स पर जानकारी दी थी। जिसमें बताया कि मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट-3डीएस मिशन का प्रक्षेपण 17 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे निर्धारित है।इस उपग्रह को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया जाएगा।

इनसैट 3डीएस, विशिष्ट मौसम संबंधी उपग्रह

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनसैट 3डीएस, विशिष्ट मौसम संबंधी उपग्रह है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मौजूदा कक्षा में इनसैट-3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना और इनसैट प्रणाली की क्षमताओं को बढ़ाना है। INSAT-3DS  सैटेलाइट से बेहतर मौसम पूर्वानुमान और आपदा संबंधी जानकारी मिल सकेगी। इस सैटेलाइट का वजन 2,274 किलोग्राम है और इसे लगभग 480 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।