भवाली से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। गर्मी तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते नगर के रानीखेत रोड़, भीमताल रोड़, अल्मोड़ा हाइवे में हर दिन लंबा जाम लग रहा है।
हजारों की संख्या में गाड़ी पहुँचने से जाम की समस्या बढ़ रही
जिससे आवाजाही में समस्या हो रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को अल्मोड़ा हाइवे में जाम लगने से करीब 1 घण्टा अल्मोड़ा से हल्द्वानी मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस फंसी रही। स्थानीय दुकानदारों ने बताया हर दिन 10 से अधिक एम्बुलेंस जाम में फंसती है। इससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है।