जम्मू कश्मीर: सतवारी में ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में एक सिपाही सहित दो लोग गिरफ्तार

केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर की पुलिस ने कल जम्‍मू शहर के बाहरी इलाके, मकवाल सेक्‍टर के सतवारी में चालक रहित विमान-ड्रोन से हथियार गिराए जाने के मामले में एक सिपाही सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया।

मकसद  आतंकवादियों की मदद करना था

हथियार गिराने का मकसद पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी, आईएसआई द्वारा आतंकवादियों की मदद करना था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन दोनों को पूछताछ के लिए जम्‍मू लाया गया है। ये दोनों पाकिस्‍तान में ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के संपर्क में थे। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

2 तारीख को गिराया गया था ये सामान

इस महीने की दो तारीख को ड्रोन विमान से पैकेट के जरिये एक ए.के. 47 राइफल, तीन मैगज़ीन, 30 राउंड गोलियां और एक अमरीका निर्मित टेलीस्‍कोप गिराया गया था।