देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू कश्मीर से दुखद खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ सेना की भीषण मुठभेड़ हुई
दो जाबांज अधिकारी, दो जवान व एक डीएसपी शहीद
जिसमें भारतीय सेना के दो जाबांज अधिकारी, दो जवान और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोकेरनाग में यह मुठभेड़ उस समय हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना वहां अपने संयुक्त उग्रवाद विरोधी अभियान में जुटी हुई थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान लापता हो गया था, जिसका शव बरामद हो गया है। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। इस गोलीबारी के दौरान पहले अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। वहीं शहीद अधिकारियों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट के रूप में की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नल सिंह, जो 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि मेजर धोनैक और डीएसपी भट ने बाद में दम तोड़ दिया। वहीं न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक जवान लापता है। आशंका है कि वे मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक जवान की मौत मंगलवार को राजौरी में हुई। वहीं हमले में दो आतंकी भी मारे गए। यहां सर्चिंग के दौरान मंगलवार को सेना के डॉग की भी मौत हो गई।
जारी ऑपरेशन
वहीं आतंकवादियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि सेना और पुलिस अब दोनों पाकिस्तानी आतंकवादियों के सफाए के लिए ऑपरेशन चला रही है, जो उनके मारे जाने तक जारी रहेगा। हालांकि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं अनंतनाग में जारी एनकाउंटर में एक जवान के शहीद और 2 जवानों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सेना के कुछ बेहतरीन लड़ाकू जवानों, विशेष बलों के लोग, जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड शामिल हैं।