13 जनवरी: दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ 2025 का आज से आगाज, होगा भव्य आयोजन, बना सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है।

महाकुंभ का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ आज 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुरू होगा। इस महाकुंभ का 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समापन होगा। महाकुंभ मेले की अवधि 44 दिनों की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं। कुंभ 12 साल में एक बार आता है, जिसका आयोजन भारत के चार प्राचीन शहरों हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज और उज्जैन में होता है। इन संगम के पवित्र जल में कुंभ के स्नान और पूजा-अर्चना का सबसे बड़ा मौका होता है। महाकुंभ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समापन

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाकुंभ 12 साल में आयोजित होता है। इस साल महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पावन तट पर बसा है। महाकुंभ सबसे बड़ा और प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है। कुंभ मेले में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति कुंभ स्नान कर लेता है उसके सभी पाप मिट जाते हैं। इतना ही नहीं उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। महाकुंभ के दौरान विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ, और अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा कुंभ मेला आध्यात्मिक ज्ञान, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक माना जाता है। लोग आध्यात्मिक ज्ञान और मानसिक शांति के लिए भी कुंभ मेले में आते हैं। महाकुंभ में नागा साधु से लेकर अन्य अलग-अलग बड़े-बड़े संत पंहुचते है।

बन रहा शुभ संयोग

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार महाकुंभ पर 144 साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। ज्योतिष के मुताबिक‌ इस साल महाकुंभ पर 144 साल बाद सूर्य, चंद्रमा, शनि और बृहस्पति की स्थिति एक साथ शुभ बन रही है। इसके साथ ही पूर्णिमा, रवि योग और भद्रावास योग भी बन रहा है। यह संयोजन समुद्र मंथन के समय भी हुआ था। जिस पर इसे बेहद पवित्र और शुभ माना जा रहा है।

प्रयागराज कुंभ मेले में होंगे छह शाही स्नान 

📌📌महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा।
📌📌दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा।
📌📌तीसरा स्नान 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा।
📌📌चौथा शाही स्नान 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा।
📌📌पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा।
📌📌आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा।