23 जनवरी: आज से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए विजिटर्स की घटाई संख्या

गणतंत्र दिवस समारोह सप्ताह 23 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और मुख्य समारोह 30 मिनट बाद 26 जनवरी को शुरू होगा। यह समारोह आज 23 जनवरी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरू होगा। इसका समापन 30 जनवरी को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में होगा।

झांकियां होंगी शामिल-

राष्ट्रीय राजधानी के राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में करीब 1000 ड्रोन, 75 सैन्य विमान और 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों की झांकियां शामिल होंगी।

दर्शकों की संख्या होगी कम-

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड में आने वाले दर्शकों की संख्या काफी कम की गयी है।