भैंसियाछाना ब्लॉक के दसाऊ गाँव निवासी पीएसी में तैनात जवान करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक पीएसी रुद्रपुर में थे, इन दिनों अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे।
करंट लगने से हुई मौत-
जानकारी के अनुसार दसाऊ निवासी पीएसी जवान पुष्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह इन दिनों अवकाश पर घर आये थे। रविवार को वह अपने नये मकान में तराई का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक वह बिजली की खुली लाइन की चपेट में आ गये और उन्हें जोरदार कंरट लग गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गये। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें यहां बेस चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम-
इस घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा।