जाॅब अलर्ट: जेएनयू में 388 पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी द्वारा नान टीचिंग के 388 पदों पर नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है।

जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भर्ती – पद विवरण इस प्रकार है

पद का नाम संख्या-

जूनियर असिस्टेंट 106
स्टेनोग्राफर 22
एमटीएस 79
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 01
पीआरओ 01
सेक्शन ऑफिसर 08
सीनियर असिस्टेंट 08
असिस्टेंट 03
प्राइवेट सेक्रेट्री 01
पर्सनल असिस्टेंट 06
रिसर्च ऑफिसर 02
एडिटर पब्लिकेशन 02
संग्रहाध्यक्ष 01
असिस्टेंट लाइब्रेरियन 01
प्रोफेशनल असिस्टेंट 01
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट 08
कुक 19
मेस हेल्पर 49
असिस्टेंट इंजीनियर 01
जूनियर इंजीनियर 01
वर्क असिस्टेंट 16
इंजीनियरिंग अटेंडें 22
लिफ्ट ऑपरेटर 03
सीनियर सिस्टम एनालिसिस 02
सिस्टम एनालिसिस 02
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट 02
कंप्यूटर ऑपरेटर 01
टेक्निकल असिस्टेंट 01
जूनियर टेक्नीशियन 01
जूनियर ऑपरेटर 02
सांख्यिकीय सहायक 02
तकनीशियन 01
सहायक प्रबंधक 01
कार्टोग्राफिक सहायक 01
प्रयोगशाला सहायक 03
स्टाफ नर्स 01
खेल सहायक 01
कनिष्ठ अनुवादक अधिकारी 01
उप पंजीयक 02
कुल पद 388 पद

देखें आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवार 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रैजुएट, नागरिकता भारतीय होना अनिवार्य है।

देखें वेबसाइट

जेएनयू नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।