जाॅब अलर्ट: सेना ने मेडिकल विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर, देखें कितने पदों पर होगी भर्ती

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (DGAFMS) में भर्ती निकली है।

इतने पदों पर भर्ती

डीजीएएफएमएस ने अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, एलडीसी क्लर्क, स्टोर कीपर, फायरमैन, कुक, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज की यह भर्ती ग्रुप सी पदों के लिए है।

अकाउंटेंट01
स्टेनोग्राफर ग्रेड II01
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)11
स्टोर कीपर24
फोटोग्राफ01
फायरमैन05
कुक04
लैब अटेंडेंट01
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)31
वॉशरमैन (धोबी)02
कारपेंटर एंड ज्वाइनर02
टिनस्मिथ01

देखें वेबसाइट

इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  dgafms24.onlineapplicationform.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में अभ्यर्थी 06 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।