नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सिपाही भर्ती 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन पदों पर होगी भर्ती
जिसमें सुरक्षा बल की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सीआईएसएफ द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 1130 पदों को भरा जाएगा। अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद रखे गए हैं। वहीं, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 236 पद आरक्षित हैं। EwS कैटगरी के कैंडिडेट्स के 114 पद फिक्स किए गए हैं। अनुसूचित जाति के 153 और अनुसूचित जनजाति के 161 पद आरक्षित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे।
देखें वेबसाइट
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर है।