नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB) की तरफ से टीचिंग और नॉन टीचिंग समेत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और सहायक स्वच्छता निरीक्षक जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से जारी की गई इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बोर्ड 1499 पदों पर भर्तियां करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। बोर्ड पूरी तरह से योग्यता के आधार पर भर्ती करेगा, जबकि 2024 में डीएसएसएसबी भर्ती अभियान में कुछ रिक्तियों के लिए इंटरव्यू और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।
देखें वेबसाइट
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च 2024 से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि17 अप्रैल 2024 तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।