नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु इंटेक के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दिये हैं।
इस दिन होगी परीक्षा
वायु सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के इच्छुक पुरुष और महिला कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए सेलेक्शन एग्जाम 18 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी। आईएएफ अग्निवीरवायु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा एडमिशन के दिन तक के लिए 21 वर्ष है। इसके अलावा उम्मीदवार को इंटरमीडिएट या कक्षा 12 वीं परीक्षा या समकक्ष मैथ्स, फिजिक्स में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। या कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए जिसमें कुल मिलाकर 50% अंक और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक हो। नॉन प्रोफेशन सब्जेक्ट फिजिक्स और मैथ्स के साथ दो साल का वोकेशन कोर्स उत्तीर्ण हो जिसमें कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ प्रोफेशनल कोर्स उतीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट, मैट्रिकुलेशन हो।
देखें वेबसाइट
इसके लिए उम्मीदवार 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जुलाई, रात 11 बजे तक है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।