नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर भर्तीनिकाली है।
इतने पदों पर भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 44000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में जीडीएस के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्श मेरिट के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट्स के सत्यापन के बाद कॉल लेटर सैंड किया जाएगा।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो गये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 05 अगस्त है।