नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने सहायक प्रबंधक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें यह भर्ती अभियान सहायक प्रबंधक के 25 पद को भरेगा। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में तीन चरण की प्रक्रिया शामिल है यानी चरण I (ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं), चरण II (ऑनलाइन परीक्षा जिसमें प्रत्येक 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं) और चरण III (साक्षात्कार). चरण I में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए नकारात्मक अंकन (प्रश्न के लिए दिए गए अंकों का 1/4) होगा।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक साइट sebi.gov.in के माध्यम से अधिकारी ग्रेड ए पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें आवेदन की अंतिम तिथि
इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 जून 2023 को शुरू हुई है जो कि 9 जुलाई 2023 तक रहेगी। यह निर्धारित तिथि है।