नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पीओ सहित कई पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I / पीओ (सहायक प्रबंधक) और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद कुल 8612 पदों पर भर्तियां की जानी है। इन पर पदों चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां विभिन्न ग्रामीण बैंक में जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्तियां
कार्यालय सहायक – 5538 पद
अधिकारी स्केल I – 2485 पद
अधिकारी स्केल II (कृषि अधिकारी) – 60 पद
अधिकारी स्केल II (विपणन अधिकारी) – 3 पद
ऑफिसर स्केल II (ट्रेजरी मैनेजर) – 8 पद
अधिकारी स्केल II (कानून) – 24 पद
अधिकारी स्केल II (सीए) – 18 पद
अधिकारी स्केल II (आईटी) – 68 पद
अधिकारी स्केल II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी) – 332 पद
ऑफिसर स्केल III – 73 पद
जानें पूरा की अंतिम तिथि
इन पदों के लिए 1 जून 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून आज रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
देखें वेबसाइट
इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन ibps.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।