नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। सार्वजनिक इंश्योरेंस कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
इतने पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। ओआईसीएल ने 300 प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इनमें से 285 पद AO जनरलिस्ट और 15 पद हिंदी ऑफिसर के लिए हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर जर्नलिस्ट के पद पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं हिन्दी ऑफिसर के लिए हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएशन/ग्रेजुएशन में इंग्लिश विषय के साथ हिन्दी को एक सब्जेक्ट से रूप में भी पढ़ा होना अनिवार्य है।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से होगी और उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।