नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर ऑफिसर सहित कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें कंपनी के कुल 97 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों में अधीक्षक मेडिकल अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सहित कई पद शामिल हैं। कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई कर सकते हैं। अधीक्षक मेडिकल अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित विषय में एमएस की डिग्री अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। वहीं अधीक्षण अभियंता पद के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। विभिन्न पदों के लिए उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है।
देखें वेबसाइट
इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।