नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दक्षिण रेलवे ने 2024-25 के लिए विभिन्न ट्रेड में 2400 से अधिक अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें कुल 2438 अप्रेंटिस की भर्ती विभिन्न वर्कशॉप, हॉस्पिटल और डिविजन में की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना (सं.GPB(A)128/ACT App./Engg/33) के अनुसार, फ्रेशर्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, आईआई धारक उम्मीदवारों को 10वीं के बाद आईटीआई या एनसीवीटी किया होना चाहिए।
देखें वेबसाइट
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।