जाॅब अलर्ट: आधार कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) में कई पदों पर निकली भर्ती, देखें जरूरी जानकारी

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई (UIDAI) ने विभिन्न अधिकारी पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इतने पदों पर भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत यूआईडीएआई के हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) और वरिष्ठ लेखा अधिकारी (सीनियर अकाउंट ऑफिसर) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनके पिछले कार्य अनुभव और आवेदन के आधार पर होगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (वित्त) की योग्यता होनी चाहिए या एसएएस या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा उनके पास सरकारी सेवा में काम करने का कम से कम पांच साल का अनुभव भी होना चाहिए।

देखें वेबसाइट

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।