नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इसके लिए बीओआई ने स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर ( MMGS-II) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए बीओआई स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के कुल 15 रिक्त पद भरें जाएंगे।
जानें जरूरी योग्यता
इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम तीन महीने का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को अधिकतम पांच साल की कमीशन सेवा के साथ सेना/नौसेना/वायु सेना में एक अधिकारी होना चाहिए या न्यूनतम 5 साल की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा या उम्मीदवार अर्धसैनिक बलों में कम से कम पांच साल की सेवा के साथ सहायक कमांडेंट के समकक्ष रैंक का अधिकारी होना चाहिए।
देखें वेबसाइट
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन फॉर्म 3 अप्रैल 2024 तक भरे जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।