नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों पर योग्य कैंडिडेट से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के कुल 150 पदों पर भर्ती होगी। इन वैकेंसी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास आईआईबीएफ द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट इन फॉरेक्स भी होना चाहिए। एसबीआई की ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्तियों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। कैंडीडेट्स जो आवेदन करेंगे उसके आधार पर उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। ज्यादा आवेदन आने पर चयन के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है। अधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
देखें वेबसाइट
इसके लिए आवेदन शुरू हो गये हैं। आखिरी तारीख 27 जून 2024 है। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।