नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 170 पद भरे जाएंगे। जिनमें इंजीनियरिंग, निर्माण, सर्विसिंग, विनिर्माण, डिज़ाइन आदि फील्ड से जुड़े पद शामिल हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होने के साथ-साथ NCVT संस्थान की तरफ से मान्यता प्राप्त आईटीआई कोर्स पूरा किया होना जरूरी है।
देखें वेबसाइट
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 14 जून 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hwr.bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।