नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) इंदिरा गांधी अस्पताल, द्वारका, नई दिल्ली में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं।
इतने पदों पर भर्ती
जिसमें इंदिरा गांधी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट समेत कुल 207 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्री, डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई (ITI) बीएससी/ बीफार्म/ पीजी डिग्री- डिप्लोमा की योग्यता भी अनिवार्य है।
देखे वेबसाइट
इसके लिए आवेदन शुरू हो गये हैं । अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट tcil.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।