नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) में कांस्टेबल पायनियर के पद पर भर्तियां होनी हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसमें इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीबीपी में कांस्टेबल (किचेन सर्विसेज) के कुल 819 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 458 पद, एससी के लिए 48 पद, एसटी के लिए 70 पद, ओबीसी के लिए 162 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
देखें वेबसाइट
नोटिस के अनुसार, आईटीबीपी कांस्टेबल (किचेन सर्विसेज) पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। जो 10 सितंबर तक है।