नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे में रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4 हजार 660 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 4208 पद कांस्टेबल व 452 सब इंस्पेक्टर केशामिल हैं। आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
देखें वेबसाइट
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpfindianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गये है। आवेदन की आखिरी तिथि 14 मई है।