जाॅब अलर्ट: ऋषिकेश एम्स में निकली हैं भर्ती, जानें जरूरी डिटेल्स

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS ऋषिकेश में नौकरी का अवसर है।

इतने पदों पर भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्स ऋषिकेश एनएमएचएस सर्वे कोऑर्डिनेटर और एनएमएचएस सर्वे एरिया डेटा कलेक्टर के पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को रिक्रूट करने जा रहा है। इस भर्ती के माध्यम से एम्स ऋषिकेश में एनएमएचएस सर्वे कोऑर्डिनेटर और एनएमएचएस सर्वे एरिया डेटा कलेक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएमएचएस सर्वे कोऑर्डिनेटर के पद के लिए उम्मीदवार के पास पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट या फिर इससे संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एनएमएचएस सर्वे एरिया डेटा कलेक्टर के पद के लिए भी उम्मीदवार को पब्लिक हेल्थ, साइकोलॉजी, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट या संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए‌।

देखें वेबसाइट

इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है।
वहीं आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट्स का सेल्फ अटेस्टेड प्रतियों के साथ nmhs2.aiimsris@gmail.com पर ईमेल भेजना होगा।