नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग में नौकरी का अवसर है।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में एक अधिसूचना भी प्रकाशित की गई है। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ और ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, 10वीं पास सर्टिफिकेट, 12वीं पास सर्टिफिकेट, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट, हस्ताक्षर और फोटो आदि होने जरूरी है। कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।
देखें वेबसाइट
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा। indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन करें और जानकारी भी मिलेगी।