जाॅब अलर्ट: रेलवे में निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगी भर्ती, देखें जरूरी डिटेल्स

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।

इन पदों पर भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की यह वैकेंसी अलग-अलग कार्यालयों के लिए निकाली गई हैं।

डीआरएम कार्यालय, अजमेर440
डीआरएम कार्यालय, बीकानेर482
डीआरएम कार्यालय जयपुर532
डीआरएम कार्यालय जोधपुर67
बीटीसी कैरिज, अजमेर99
बीटीसी एलओसीओ, अजरमेर69
कैरिज वर्कशॉप बीकानेर32
कैरिज वर्कशॉप जोधपुर70

देखें वेबसाइट

इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2024 तक होगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।