जाॅब अलर्ट: उत्तराखंड में 1649 प्राथमिक शिक्षकों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, ऐसे होगा चयन

उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड में 1649 प्राथमिक शिक्षकों के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

इतने पदों पर भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के जरिए टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर की 01 पोस्ट भरी जाएगी। यह शिक्षक भर्ती अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमौली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी,चंपावत, उधम सिंह नगर, देहरादून, नैनीताल समेत अन्य जिलों में निकली है। साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। इसके साथ राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएलएड) (जिसे उत्तराखंड में बीटीसी के नाम से जाना जाता था)/चार साल की बीएलएड प्रशिक्षण/शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा (डीएड) किया हो।

देखें वेबसाइट

आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे और उम्मीदवारों को समय पर फॉर्म भेजना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर है। इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह मेरिट बेसिस पर किया जाएगा। यानी उम्मीदवार के शैक्षणिक अंकों और दस्तावेजों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।