जाॅब अलर्ट: SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में 180 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें चेक

नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के कुल 180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इसके अनुसार सिक्यूरिटी एनालिस्ट के तौर पर असिस्टें मैनेजर (23 पद), डिप्टी मैनेजर (51 पद), मैनेजर (3 पद) और असिस्टेंट जनरल मैनेजर (3 पद) समेत कुल 80 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी विज्ञापन  के अनुसार मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड में मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) की बैकलॉग और रेगुलर रिक्तियों को मिलाकर कुल 100 पदों पर भर्ती की जानी है। इस प्रकार, दोनों ही भर्ती विज्ञापनों में घोषित रिक्तियों को मिलाकर कुल 180 पदों पर भर्ती होगी।

देखें वेबसाइट

आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च 2024 निर्धारित है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।