नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) पदों पर भर्ती होगी।
इन पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमटीएस भर्ती के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए आयोग पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिर परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा, इसके बाद उनका फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिया जाएगा।
जुलाई तक आवेदन
इसके लिए आवेदन शुरू हो गये है। जो 31 जुलाई तक चलेंगे।