नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे में नौकरी का सुनहरा अवसर है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 8,000 से अधिक यात्रा टिकट परीक्षक यानी टीटीई पदों के लिए भर्ती निकाली है। यात्रा टिकट परीक्षक यानी टीटीई: 8,000+ पद है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या डिप्लोमा पूरा होना चाहिए। वहीं चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और चिकित्सीय परीक्षा के आधार पर होगा।
देखते रहें वेबसाइट
टीटीई के खाली पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया मई 2024 से प्रारंभ होने की उम्मीद है। अभी आवेदन करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इंडियन रेलवे की वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।