नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ ( RPF ) में एसआई और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के तहत, कुल 4660 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 और सब इंस्पेक्टर के 452 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए तीन चरणों में टेस्ट ली जाएगी। जिसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक टेस्ट (पीईटी) और शारीरिक माप टेस्ट (पीएमटी) शामिल है।
देखें वेबसाइट
अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 को शुरू की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 14 मई 2024 होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।