नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ‘ग’ के अतर्गत विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसमें सहायक समाज कल्याण अधिकारी: 16 पद,सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी: 5 पद, रीडर: 7 पद, मुन्सरिम: 7 पद, कार्यालय सहायक- तृतीय: 20 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी: 3 पद, फोरमैन परिसंपत्ति: 1 पद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी: 137 पद, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी: 33 पद, कुल पद: 229 शामिल हैं।
देखें वेबसाइट
जो उम्मीदवार इस भर्ती ग्रुप सी भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर है।