सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा 2 के माध्यम से 339 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
07 जून आवेदन की अंतिम तिथि-
जिसके लिए 18 मई को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया अब जल्द ही बंद होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार 07 जून 2022 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू क्लियर करने के बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी (INA) एझिमाला, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (मद्रास) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में प्रवेश मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट-
इसके अलावा उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से 14 जून से 20 जून 2022 के बीच अपना आवेदन वापस भी ले सकते हैं।