जाॅब अलर्ट: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2024 का जारी किया नोटिफिकेशन, एग्जाम सेंटर के लिए यह पॉलिसी लागू

युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स)- 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इतने पदों पर भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार 1056 वैकेंसी निकाली गई हैं। आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस समेत विभिन्न सिविल सेवाओं में जाने का सपना देख रहें युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। युवा 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को होगा। 6 मार्च से 12 मार्च के बीच आवेदन पत्र में संशोधन कर सकेंगे। इस बार भी यूपीएससी एग्जाम सेंटर के लिए फर्स्ट एप्लाई फर्स्ट अलॉट की पॉलिसी लागू की गई है।

देखें वेबसाइट

इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक किया जा सकता है। इसी के साथ upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।