कपकोट में बदहाल संचार सेवा के हाल को देखकर यूथ कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। जिस पर संगठन के विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा ने नंगे पांव पदयात्रा शुरू की है। उनकी इस यात्रा को लोगों का काफी समर्थन भी मिल रहा है और युवा इससे जुड़ भी रहे हैं।
संचार एवं इंटरनेट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया-
विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा ने पहले दिन 22 किमी की पैदल यात्रा की। यह यात्रा कीमू, गोगीना, मलखाडुंगर्चा, रातीर केठी, कापड़ी एवं लीती पहुंची। रात्रि विश्राम लीती में किया गया। इस दौरान सभी ग्राम सभा के लोगों द्वारा संचार एवं इंटरनेट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस अवसर पर विधानसभा प्रवक्ता भूपेंद्र कोरंगा, रामगंगा घाटी सचिव मुकेश कोरंगा, ग्राम सभा लीती अध्यक्ष गोकुल कोरंगा, तारा कोरंगा, योगेश कोरंगा, सुरेश मेहता, हरीश मेहता सहित कई अन्य युवा वर्ग उपस्थित रहे।