काशीपुर: उत्तराखंड गठन से नवम्बर 2021 तक 21 वर्षो में विधायकों के वेतन-भत्तों पर 96.42 करोड़ खर्च

उत्तराखंड गठन से लेकर नवंबर 2021 तक 21 सालों में विधायकों के वेतन भत्तों पर कुल 96.42 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इनमें 13.43 करोड़ रुपये वेतन के रूप में भुगतान किए गए हैं। जबकि 82.98 करोड़ रुपये भत्तों के रूप में भुगतान किए गए हैं। सूचना अधिकार के तहत ली गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है।

लोक सूचना अधिकारी ने उपलब्ध कराई सूचना

काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से विधायकों को भुगतान किए गए वेतन और भत्तों की वर्षवार सूचना मांगी थी। इसके जवाब में लोक सूचना अधिकारी हेम चन्द्र पन्त ने सूचना उपलब्ध कराई है।

96.42 करोड़ रुपए वेतन भत्तों पर खर्च

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 96 करोड़ 42 लाख 39105 रुपये के वेतन भत्तों का भुगतान किया गया है।

13.43 करोड़ रुपए का किया गया भुगतान

इनमें उत्तराखंड गठन से नवंबर 2021 तक विधायकों को कुल 13 करोड़ 43 लाख 45875 रुपये वेतन का भुगतान किया गया है। जबकि विधायकों को कुल 82 करोड़ 98 लाख 93230 रुपये के भत्तों का भुगतान किया गया है।