काशीपुर :  10 लाख दहेज की मांग पर पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर:  ससुरालियों ने विवाहिता से 10 लाख रुपए दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद मायके वालों ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।         

  जाने पूरा मामला        

           फसियापुरा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 25 अप्रैल 2021 को उसने अपनी बेटी निकिता का विवाह जसपुर के गुजरातीयान निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मुरारी सिंह के साथ किया था। विवाह में उसने अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार भी दिए थे। शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बेटी को ₹10 लाख रुपए दहेज लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। जिसके चलते वह अपनी बेटी को 9 जुलाई 2021 को अपने घर वापस ले आए। कुछ दिन घर रहने के बाद 22 अगस्त 2021 को उनका बेटा प्रज्वल सिंह बेटी को उसकी ससुराल छोड़ने गए। तब घर पहुंचते ही पति प्रमोद कुमार, देवर हेमराज, जेठ धर्मवीर सिंह, जेठानी रीना, नंदोई मोहित व ननद कल्पना ने उसकी बेटी को दहेज ना लाने की बात कहकर मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसको कि उनके बेटे ने बमुश्किल बचाया और अस्पताल ले गया।

सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ।