काशीपुर: एटीएम से 5.83 लाख रुपये चोरी करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर में नैनीताल बैंक के एटीएम से 5.83 लाख रुपये चोरी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।

5.83 लाख रुपये की धनराशि एटीएम से चोरी कर ली:

टाटा कम्युनिकेशन पैमेंट सोलूशंस के मनेजर विवेक गौड़ पुत्र देवेन्द्र सिंह गौड़ ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि कंपनी पूरे देश में एटीएम का संचालन कर रही है। ऐसी ही एक संस्था जो कि नैनीताल बैंक लिमिटेड के नाम से कार्य करती है। टाटा इंडिकैश एटीएम में नगद राशि डालने के लिए कार्य करती है। कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टाटा इंडिकैश एटीएम प्रणाली नैनीताल बैंक रामनगर रोड में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मई माह 2017 में 5.83 लाख रुपये की धनराशि एटीएम से चोरी कर ली।

आरोपियों द्वारा कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया:

कहा कि आरोपियों के चेहरे ढके हुए थे और उन्होंने एटीएम के कैमरे के तार को निकाल दिया। और कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई:

घटना की सूचना थानाध्यक्ष काशीपुर को दी गई। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 28 नवंबर 2019 को कार्यालय में जाकर भी दी। इसके बावजूद भी कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद 24 मार्च 2020 को संपूर्ण भारत में लॉकडाउन लग गया। जिस कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। दोबारा रजिस्टर्ड डाक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी किंतु कार्यवाही नहीं हुई।

कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया:

कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 156 (3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।