काशीपुर कोतवाली क्षेत्र से देवरानी व जेठानी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
22 दिसंबर 2021 की घटना:
कुमाऊं कॉलोनी कचनालगाजी निवासी संजय पुत्र शिव रतन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा की उसकी शादी 11 वर्ष पूर्व चरनजीत कौर पुत्री भजन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा के साथ हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। पीड़ित ने बताया 22 दिसंबर 2021 को उसकी पत्नी चरनजीत कौर घर से बिना बताए कहीं चली गई। साथ ही उसकी भाभी किरन पत्नी राजू निवासी ग्राम बरखेड़ा पांडेय भी उसी दिन से गायब हैं।
दोनों महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज:
पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।