उत्तराखंड: हवाई सफर हुआ महँगा, अब चुकानी होगी इतनी कीमत, जानें

अब हवाई सफर करने के लिए और अधिक कीमत देनी होगी  । दरसल पिथौरागढ़ के किराये में 265 तो हल्द्वानी से देहरादून के लिए 326 रुपये  की बढ़ोतरी  हुई है । जबकि पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए कोई वृद्धि नहीं हुई है ।

किराए में दूसरी बार हुई वृद्धि

बता दें कि 9 अक्टूबर 2021 से हेली सेवा की शुरुवा त की गयी । पवनहंस कंपनी का छह सीटर हेलीकाप्टर सेवा प्रदान कर रहा है । पवनहंस कंपनी के कुमाऊं अनुभाग अधिकारी नीरज कुमार का कहना है  कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है। हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ व हल्द्वानी, पंतनगर व देहरादून का किराया बढ़ाया गया है। हेली सेवा शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार वृद्धि हुई है।

ज़ानें किराया

देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर 5967 चुकाने पड़ते थे पर अब  6293 रूपये चुकाने होंगे । हल्द्वानी से पंतनगर व पिथौरागढ़ 4856, अब 5121 रूपये चुकाने होंगे । देहरादून से पिथौरागढ़ 7999 रूपये ही चुकाने होंगे ।