आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल, देखे लिस्ट


क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने अपने खरीदे हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। 

सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल-

इस बार आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें होंगी – एक अहमदाबाद से और दूसरी लखनऊ से। जिसमें लखनऊ ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा है और उन्हें कप्तान बनाया है। पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने के बाद लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। इसके अलावा  हार्दिक पांड्या को जहां 15 करोड़ रुपये में लिया गया है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को भी 15 करोड़ रुपये में लिया गया है।

इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इस बार 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। इससे पहले उनकी फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 2018 से 2021 तक 17 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी।मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को इस बार उनकी फ्रैंचाइज़ी ने 16 करोड़ में रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा को सीएसके ने इस बार 16 करोड़ की राशि के साथ रिटेन किया है।