इन राशि के जातकों के साथ कन्या राशि का होता है गजब का तालमेल,जानें

हर राशि की अलग खासियत होती है। किसी भी जातक के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में राशि के जरिए पता लगाया जा सकता है। आज हम बात करेंगे कन्या राशि के जातकों की। जिन जातकों के जन्म के समय जन्म पत्रिका में चंद्रमा कन्या राशि में होते हैं ।वे कन्या राशि के होते हैं। कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध होते हैं। 

जानें कन्या राशि के जातकों की खूबियां

कन्या राशि के जातक काफी परंपरावादी सोच के माने जाते हैं । इस राशि के जातक किसी बात का बुरा जल्द नहीं मानते हैं।  लेकिन कभी कभार ये छोटी सी बातों को भी बहुत लंबे समय तक याद रखते हैं।  इस राशि के जातक की ये खूबी है कि इन पर कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न आ जाए ये संयम नहीं छोड़ते और यही वजह है कि इनके काम आसानी से बन भी जाते हैं ।  इस राशि के जातक दूसरों की मदद के कारण कई बार  समस्या में भी फंस जाते हैं। इसका कारण होता है, जल्दबाजी। ये अपनी समस्याओं से निकलने में जितनी शांति से काम लेते हैं, दूसरों की मदद करने में उतनी ही आतुरता दिखाते हैं। कई बार गलत लोग इनके इस सहयोगात्मक रवैये का गलत लाभ उठा लेते हैं । फिर भी ये सब बातें भुला कर उसे आसानी से माफ कर देते हैं।किसी भी काम को यह उत्साह के साथ करते हैं और अकेले ही करना पसंद करते हैं ।और उसे पूरा करके ही दम दिखाते हैं ।

धन संग्रह करने में होते हैं इन्हें कुशलता हासिल

ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है । कन्या राशि के जातकों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है ।  बुध के प्रभाव से कन्या राशि के जातक अस्थिर और लंबी कद काठी के होते हैं और दूसरों की मदद करने में ये आगे रहती है । बुद्धि प्रदाता बुध के प्रभाव से कन्या राशि के जातक बुद्धिमान और चतुर होते हैं । ये बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के होते हैं   धन संग्रह करने में इन्हें कुशलता हासिल रहती है ।  ये लोग काफी रहस्यमयी प्रवृत्ति के तो होते ही हैं । साथ ही  बेहद अनुशासित भी होते हैं। यही कारण है कि जीवन में हमेशा सफल होते हैं।  इस राशि के जातक दिखने बहुत आकर्षक होते हैं। इनके चेहरे में एक अलग-सा भोलापन होता है। अपनी मेहनत के बल पर ये अपना मुकाम बनाते हैं। इनका भोलापन और व्यवहार इन्हें मेहनत की राह में सहायता करता है। इस राशि के लोग काफी संतुलित और निष्पक्ष व्यवहार करते हैं। ये जल्दी भावनाओं में नहीं बहते हैं।

इन राशियों के साथ होती है गजब की बॉन्डिंग

कर्क, वृश्चिक, वृषभ और मकर राशि के साथ इनकी जोड़ी सही बनती  है । इन राशियों के साथ कन्या राशि के जातकों की लंबी दोस्ती चलती है । शादी के मामले में कन्या के लिए मिथुन राशि के लोग अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं । वृषभ और कन्या राशि बेस्ट मैच माने जाते हैं। दोनों राशि के जातक अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय थोड़ा समय ले सकते हैं। दोनों राशि में से कोई भी अपने प्रेम का इजहार नहीं करेगा। कुल मिलकर दोनों को खुलने में थोड़ा समय लगेगा। यह एक अच्छा मेल है, क्योंकि दोनों राशि के जातक धैर्यवान और थोड़े चौकन्ने होते हैं। अधिक स्नेही, शुक्र शासित वृष कन्या राशि के नरम पक्ष को सामने लाने में मदद करेगा। साथ ही मिथुन राशि भी कन्या राशि के लिए बेस्ट मानी जाती है ।  इन दोनों राशि के जातक बौद्धिक विचार रखते हैं और एक- दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। अगर इनके बीच कभी कोई दिक्कत आती भी है तो दोनों बातचीत के जरिए इसे सुलझा लेते हैं ।

जानें शुभ अंक, और रंग

कन्या राशि के जातकों के लिए 5 का अंक भाग्यशाली होता है। अतः 5 अंक की श्रृंखला 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68 शुभ होती है। इनके अलावा 1, 4, 6, 7 अंक शुभ, 3, 8, 9 अंक सम एवं 2 का अंक अशुभ फलकारी हैं।इनके लिए हरा रंग शुभ माना जाता है।  कन्या राशि के जातकों को बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। ऐसा करने से जातकों को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।