जानें अप्रैल माह में कब है विकट संकष्टी चतुर्थी, यहां देखें शुभ मुहूर्त

आज हम विकट संकष्टी चतुर्थी के बारे में जानकारी दें रहें हैं। जो अप्रैल माह में आने वाली है। 16 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी है। हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित पर्व है‌। मान्यता है इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने से सारी दुख-परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है।

देखें शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 16 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर होगी। वहीं तिथि का समापन 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर होगा। इस दिन चंद्रोदय के समय पूजा का विधान है। ऐसे में 16 अप्रैल को भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।