जानें जनवरी में कब है विनायक चतुर्थी, नोट कर लें तिथि व शुभ मुहूर्त

आज 02 जनवरी 2024 है। कल‌ 03 जनवरी 2025 को विनायक चतुर्थी है। हिंदू धर्म विनायक चतुर्थी में एक महत्वपूर्ण पर्व है। पौष विनायक चतुर्थी नए साल 2025 की पहली चतुर्थी है। विनायक चतुर्थी का व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाएगा। जो विशेष रूप से भगवान गणेश की पूजा के लिए समर्पित होता है। इस बार विनायक चतुर्थी 3 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है।

जानें शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 03 जनवरी ( अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार) को देर रात 01 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन 03 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगा। इस दिन चन्द्रास्त रात 09 बजकर 09 मिनट पर होगा। साधक 03 जनवरी को विनायक चतुर्थी का व्रत रख सकते हैं।

ऐसे करें पूजन

आज प्रात: स्नान करने के बाद सबसे पहले सूर्य देव की पूजा करके उनको जल अर्पित करें । उसके बाद हाथ में जल, अक्षत् और फूल लेकर विनायक चतुर्थी व्रत और गणेश पूजा का संकल्प ले। पूजा के शुभ मुहूर्त में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें ।  उनको जनेऊ, वस्त्र, मौली, सिंदूर, चंदन, अक्षत्, धूप, दीप, गंध, दुर्वा, लाल पुष्प, माला, फल, हल्दी आदि अर्पित करते हुए पूजा करें । अब गणपति बप्पा को उनका पसंदीदा भोग मोदक या फिर बूंदी के लड्डुयों का भोग अर्पित करें ।  उसके बाद गणेश चालीसा और विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें । इसके बाद गणेश जी की घी से आरती करें । उसके पश्चात पूजा में कमियों के लिए क्षमा मांग लें और जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता प्रदान करने या मनो​कामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें । आज आप ओम गं गणपतये नम: का मंत्रो का उच्चारण करते रहें  ।आज के दिन आप चंद्रमा न देखें, इससे आप पर कोई झूठा आरोप लग सकता है। आज आप अ​पनी क्षमता के अनुसार वस्त्र, अन्न, धन आदि का दान भी कर सकते हैं।