जून में विनायक चतुर्थी है। जो आगामी 28 जून को है। हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। यह व्रत हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता माना जाता है। इस साल विनायक चतुर्थी 28 जून को मनाई जाएगी। शनिवार को आषाढ़ विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा।
जानें शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 28 जून को सुबह 09 बजकर 53 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, 29 जून को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी। तिथि गणना से 28 जून को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी।
🌼🌼विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। यानी कुल अवधि 2 घंटे 47 मिनट की होगी।
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 05 मिनट से 04 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।
🌼🌼इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
🌼🌼इस बार विनायक चतुर्थी खास होने वाली है क्योंकि पूरे दिन रवि योग रहेगा। इस दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा। जो अगले दिन यानी 29 जून रविवार को सुबह 05 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा।
🌼🌼इस साल आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर हर्षण योग बन रहा है। यह संयोग 28 जून को शाम 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।